मुंबई-अहमदाबाद तेजस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री आने वाले समय में कोच में बैठे-बैठे नई रिलीज होने वाली फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे। दरअसल, आईआरसीटीसी इसे अमल में लाने के लिए पीवीआर से जल्द ही करार कर सकती है। इससे यात्री रिलीज होने वाली फिल्म पहले ही दिन तेजस में सफर के दौरान देख सकेंगे। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता नरेंद्र पिपिल ने बताया कि योजना अभी शुरुआती चरण में है। इसके लिए पीवीआर से बातचीत की जा रही है। इसके लिए यात्रियों को अलग से चार्ज देने होंगे। यह चार्ज कितना होगा, फिलहाल यह तय नहीं है। दूसरी प्राइवेट ट्रेन तेजस 19 जनवरी से अहमदाबाद से मुंबई नियमित रूप से शुरू हो गई है। यह गुरुवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलती है।
ट्रेन लेट होने पर मिलेता है मुआवजा
ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को 250 रुपए तक मुआवजा मिलता है। अगर ट्रेन 1 घंटा लेट होती है तो 100 रुपए और 2 घंटे लेट होने पर 250 रुपए रिफंड दिया जाता है। आईआरसीटीसी ने सभी यात्रियों के मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजता है। इस लिंक पर क्लिक कर यात्री क्लेम के लिए दावा कर सकते हैं। दावा मिलने पर इंश्योरेंस कंपनी क्लेम का भुगतान करता है।