बारिश व ओलावृष्टि ने टिड्‌डी की मार से त्रस्त किसानों की उम्मीदों को किया धराशायी

 पाकिस्तान की तरफ से पश्चिमी राजस्थान में प्रवेश करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण जोधपुर संभाग में गुरुवार शाम को हुई बारिश व ओलावृष्टि ने टिड्‌डी की मार से त्रस्त किसानों की उम्मीदों को पूरी तरह से धराशायी कर दिया है। संभाग के पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर व जोधपुर में बेमौसम की यह बारिश खेतों में कहर बन बरसी। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो जाएगा, लेकिन अधिकतम तापमान बढ़ने और न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है।


पाकिस्तान की तरफ से पश्चिमी राजस्थान में प्रवेश करने वाले पश्चिमी विक्षोभ से जोधपुर शहर के मौसम का मिजाज दिनभर बदलता रहा। सुबह और दोपहर में धूप निकली फिर शाम को बादल छाए व तेज हवाएं चलीं और रात को बारिश हुई। शाम को शहर की तरफ बादलों की आवाजाही शुरू हुई और कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। शाम 5 बजे के बाद तेज गति से दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं चलने लगीं। इनकी गति 20 किमी प्रतिघंटा थी। रात 8 बजे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश शुरू हुई। रात 11:30 बजे तक शहर में 8.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। यह बारिश पूर्वी राजस्थान व पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों पर बने एक कम दबाव के क्षेत्र की वजह से हुई, जिससे बादलों व नमी का रुख राजस्थान की तरफ हुआ। जिले के कई क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि भी हुई।



पहले टिड्‌डी और अब बेमौसम की बारिश व ओलावृष्टि
जोधपुर संभाग में इस बरस टिडि्डयों के लगातार हुए हमलों से किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था। बड़ी मुश्किल से किसानों ने टिडि्डयों से अपनी फसल को बचा कर रखा तो अब इस बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। कई स्थान पर खेतों में ओलों की चादर बिछ गई। पकने को तैयार रायड़े व गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। जबकि ईसबगोल सहित अन्य फसले पूरी तरह से चौपट हो गई है। किसान जीरे व ईसबगोल में 50 से 100 प्रतिशत तक खराबा बता रहे हैं। 



आज भी रहेगी पश्चिमी विक्षोभ का असर
पश्चिमी ईरान और इससे सटे अफगानिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से गुरुवार को बाड़मेर में बारिश के साथ ओले गिरे। विक्षोभ का असर शुक्रवार को भी रहेगा। शहर व गांवों में बारिश की संभावना रहेगी। इसके साथ तापमान में गिरावट आएगी।
 


Popular posts
कोरोना वायरस का एक संदिग्ध सामने आने से मचा हड़कंप, ईरान से लौटे युवक को एमडीएम में किया भर्ती
शाह के कहने पर डोभाल मौलाना साद को समझाने मरकज गए थे, मौलाना ने पुलिस की मौजूदगी पर ही सवाल उठा दिया था
बच्चों-बुजुर्गों में शुरुआती 10 दिनों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखते, ऐसे 3 में से 1 रोगी बनता है साइलेंट कैरियर
15 साल से रहने वालों को मिलेगा डोमिसाइल नागरिक का दर्जा, सात साल तक पढ़ने वाले छात्रों को भी मिलेगा स्थाई निवासी होने का हक
यूके के 2 पर्यटकों से होटलवाले ने कहा- एमडीएम से जांच करवाकर आइए वहां गए तो संदिग्ध मान किया भर्ती