जयपुर जेल से फरार बदमाश गिरफ्तार, दो राज्यों में वांटेड है आरोपी, लूट-डकैती व हत्या के 50 केस दर्ज

 जिले की कोतवाली फतेहपुर थाना पुलिस ने बुधवार को कुख्यात वाहन चोर व हार्डकोर बदमाश महेन्द्र सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसस की गिरफ्त में आया महेंद्र सैनी जयपुर की जेल में हत्या के केस में सजा काट रहा था। जहां से वह करीब छह माह पहले फरार हो गया था। तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी महेंद्र के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों के थानों में चोरी,लूट डकैती, हत्या के 50 मुकदमे दर्ज है। जिनमें वह वांटेड चल रहा था। 


सीकर एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि आरोपी महेन्द्र सैनी पुत्र शम्भुदयाल (25) निवासी निवासी थाना प्रागपुरा जिला जयपुर ग्रामीण है। उसे पुलिस ने बुधगिरी मण्ढी बीड, फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चुराई गई एक जीप बरामद की गयी है। एसपी सिंगला ने बताया कि कुख्यात अपराधी महेन्द्र सैनी थाना प्रागपुरा का हार्डकोर अपराधी है। वह दादी का फाटक, जयपुर के चर्चित सुरेश सैनी हत्याकाण्ड में गिरफ्तार हुआ था। 


हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न थानों में 50 मुकदमे दर्ज है


जयपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा के दौरान माह जुलाई 2019 को फरार हुआ था। जिसका सांगानेर जयपुर थाने में मुकदमा दर्ज है। इससे पूर्व भी चालानी गार्ड जयपुर से दो बार चकमा देकर फरार हो चुका है। इसके खिलाफ हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न थानों में 50 मुकदमे दर्ज है। महेन्द्र सैनी नागौर व नोहर भादरा में गाड़ी चोरी तथा थाना सांगानेर जयपुर में जेल से फरार होने के मुकदमे में वांछित चल रहा है। आरोपी से वारदातों के खुलने की संभावना है।


8 जनवरी को फतेहपुर में चुराई थी घर के बाहर खड़ी जीप
एसपी के मुताबिक कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र निवासी मोहम्मद शरीफ ने घर के बाहर खड़ी जीप चोरी होने की रिपोर्ट 8 जनवरी, 2020 को दर्ज कराई थी। वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए महानिरीक्षक जयपुर रेंज एस. सेंगाथीर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर देवेन्द्र कुमार शर्मा व वृताधिकारी फतेहपुर ओमप्रकाश किलानिया के निर्देशन में थानाधिकारी उदय सिंह यादव के नेतृत्व में कोतवाली फतेहपुर से टीम गठित की गई थी। जिन्होंने वांटेड महेंद्र सैनी को पकड़ा।


Image result for most wanted jaipur