जिले के गुढ़ागौडजी थाने का हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार शनिवार को 3 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया। झुंझुनू एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि एक एक्सिडेंट के केस में सहयोग करने के लिए हैडकांस्टेबल द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। फिलहाल एसीबी आरोपी हैडकांस्टेबल से पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार, हैडकांस्टेबर सुरेश कुमार ने एक्सिडेंट के मामले में मदद करने की एवज में 5 हजार रिश्वत की मांग की थी। जिसकी की जानकारी पीड़ित ने एसीबी को दी। ट्रैप की कार्रवाई से एक दिन पहले सत्यापन के दौरान सुरेश को रिश्वत के 2 हजार रुपए दिए गए। वहीं शनिवार को दूसरी किश्त 3 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।