तापगढ़ से आए दो भाइयों से नौ लाख की स्मैक बरामद, छह स्थानीय युवक भी गिरफ्तार

पुलिस ने गुरूवार रात 900 ग्राम स्मैक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। ये स्मैक प्रतापगढ़ जिले से आना बताया जाता है। पुलिस ने लगातार अनुसंधान और धरपकड़ करते हुए दो सगे भाईयों सहित स्थानीय छह अन्य लोगों को पकड़ा है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत नौ से दस लाख की होना माना जा रहा है।  



 पुलिस आयुक्त प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा गुरूवार की रात को झालामंड इलाके में गुप्त रूप से घेराबंदी करके एक प्राइवेट बस में आ रहे बदमाशों को पकड़ा। इनसे पूछताछ के आधार पर छह स्थानीय युवकों को पकड़ा गया है। ये गिरोह शहर के ज्यादातर छोटे तस्करों को स्मैक सप्लाई करने में लिप्त बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला विशेष टीम को प्रतापगढ़ से बड़ी मात्रा में स्मैक की खेप जोधपुर  पहुंचने और यहां के तस्करों को सप्लाई होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर टीम ने प्रतापगढ़ से आने वाले तस्करों पर ध्यान केंद्रित किया। झालामंड चौराहा पर पहुंची एक प्राइवेट बस में आए दो बदमाशों को पुलिस ने  पकड़ लिया। इनके पास तलाशी में पुलिस को 900 ग्राम से ज्यादा मात्रा में स्मैक बरामद हुई। शहर के देवनगर और कुड़ी थाने में इस बाबत एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। 



इन्हें किया गया गिरफ्तार 
शहर की कुड़ी पुलिस ने शताब्दी सर्किल से सांगरिया जाने वाली रोड पर निजी बस को रूकवाया और उसमें दो प्रतापगढ़ जिले के आमली खेड़ा निवासी महेंद्र पुत्र कांतिलाल मीणा और नरू मीणा पुत्र भैराजी मीणा को पकड़ा। ये लोग जोधपुर में स्मैक सप्लाई के लिए आ रहे थे। जिन लोगों को स्मैक सप्लाई की जानी थी उनका पता लगाया।  पुलिस ने फिर जाल बिछाकर बिलाड़ा तहसील के रावर हाल हनुमान नगर झालामंड निवासी सुनील भादू पुत्र मुकनाराम विश्रोई और उसके भाई सागरराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया। वहीं बाद में पुलिस ने कुड़ी थानान्तर्गत फिटकासनी निवासी सुनील पुत्र हपाराम विश्रोई और राहड़ो की ढाणी झंवर निवासी शेखर पुत्र श्रीराम विश्रोई को गिरफ्तार किया। इधर पूछताछ के साथ ही दो अन्य स्थानीय सप्लायर रावर बिलाड़ा हाल राजीव गांधी कॉलोनी पाल लिंक रोड निवासी जैनाराम पुत्र देवाराम विश्रोई और भजनाराम पुत्र अर्जुनराम विश्रोई को देवनगर  पुलिस ने हिरासत में लिया।