पावटा में दिनदहाड़े गैंगवार, स्काॅर्पियाे काे घेरकर गाेलियां बरसाई, सरिए से ताेड़फोड़, 5 हिरासत में

पावटा का मानजी का हत्था इलाका शनिवार दाेपहर 12:35 बजे गाेलियाें की आवाज से गूंज उठा। दाे वाहनाें में आए पांच लाेगाें ने एक स्काॅर्पियाे काे घेर कर लोहे के सरियों से तोड़फोड़ करने के साथ ही अंधाधुंध फायरिंग की। हालांकि किसी को भी गोली नहीं लगी। केवल 3 मिनट की इस दहशतगर्दी के बाद तीनाें गाड़ियाें में सवार दाेनाें गैंग के बदमाश घटना स्थल से भाग गए।


दिनदहाड़े हुई फायरिंग से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। व्यापारियों ने दुकानें तक बंद कर दी। पुलिस ने तुरंत शहर में नाकाबंदी करवाई और बीजेएस में स्काॅर्पियो व गेटवे गाड़ी पकड़ दो लोगों को हिरासत में लिया। देर रात तक पुलिस 3 और युवकाें हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी थी। दाेनाें गुट सीजर की गैंगों से जुड़े बताए जा रहे हैं।



डीसीपी (पूर्व) धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि पहले गेटवे व स्काॅर्पियाे में बैठे बदमाश आमने-सामने हुए। तभी तीसरी गाड़ी भी उनके पीछे-पीछे आई। बदमाशों ने पहले स्कॉर्पियो पर सरियों से हमला किया, फिर पीछे वाली गाड़ी से उतरे बदमाशों ने फायरिंग कर दी। स्काॅर्पियो पर कई राउंड गोलियां बरसाने के बाद बदमाश भाग गए। देर रात तक 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।


भरत व कुंदन सिंह की गैंग से जुड़े तार
शहर के दो सीजर भरत सिंह व कुंदन सिंह के गुटाें में लंबे समय से रंजिश चल रही है। शनिवार काे एक गुट काे दूसरे की लाेकेशन पता चली ताे सुनियाेजित तरीके से हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि तीनाें गाड़ियाें में दाेनाें गुटाें के पांच-पांच जने सवार थे। हालांकि देर रात तक पुलिस हमले का सही कारण नहीं बता पाई।


Popular posts
कोरोना वायरस का एक संदिग्ध सामने आने से मचा हड़कंप, ईरान से लौटे युवक को एमडीएम में किया भर्ती
शाह के कहने पर डोभाल मौलाना साद को समझाने मरकज गए थे, मौलाना ने पुलिस की मौजूदगी पर ही सवाल उठा दिया था
बच्चों-बुजुर्गों में शुरुआती 10 दिनों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखते, ऐसे 3 में से 1 रोगी बनता है साइलेंट कैरियर
15 साल से रहने वालों को मिलेगा डोमिसाइल नागरिक का दर्जा, सात साल तक पढ़ने वाले छात्रों को भी मिलेगा स्थाई निवासी होने का हक
यूके के 2 पर्यटकों से होटलवाले ने कहा- एमडीएम से जांच करवाकर आइए वहां गए तो संदिग्ध मान किया भर्ती