मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार दोपहर जोधपुर आएंगे। वे यहां सूरसागर स्थित बड़ा रामद्वारा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकापर्ण करेंगे। इसके अलावा वे कुछ सामाजिक समारोह में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री गहलोत आज सुबह जयपुर से सीकर के खंडेला जाएंगे। दोपहर में हेलिकॉप्टर से वापस जयपुर पहुंच वे विशेष विमान से जोधपुर आएंगे। गहलोत यहां 2.45 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे सूरसागर स्थित रामद्वारा जाएंगे। वहां से चार बजे वे लालसागर में स्व. गोपीकिशन पंवार की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। शाम को वे कुछ स्थानीय सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अभी यह तय नहीं है कि वे आज रात को ही जयपुर रवाना होंगे या फिर कल सुबह।